FM WhatsApp APK download : आप ने fm WhatsApp के बारे में कभी न कभी जरूर कुछ तो सुना होगा के FM व्हाट्सप्प के काफी अच्छे अच्छे features है। तो आज हम बताएँगे के FM WhatsApp क्या है और इसका full form क्या है.
FM Whatsapp Full Form
FM WhatsApp का full form होता है Fouad Mokdad WhatsApp| FMWhatsApp के लगभग 5 लाख से ज़ियादा Active Installs है। और इसकी ख़ास बात ये है के इसमें बहुत सारे अलग अलग Features है |
जैसे के दो व्हाट्सप्प एक फ़ोन में, Anti Delete Messages, Hide Blue Tick, read Deleted Message, Hide Last Seen, इसके इलावा बहुत सारे फीचेर्स हैं. FM WhatsApp APK download के WhatsApp Mod APK है इस की पूरी जानकारी हम ने नीचे दी है| FM WhatsApp APK download.
आपने GB व्हाट्सएप डाउनलोड का नाम तो ज़रूर सुना होगा ऐसे ही लोग FM व्हाट्सएप डाउनलोड करना है (FM WhatsApp APK download) के बारे में हम आज अपने पोस्ट में बताएंगे| आप यहाँ से एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं FM WhatsApp APK download (FMWA) जो की Latest Version (Anti-Ban) है|
FM WhatsApp APK download कैसे करें
FM WhatsApp APK download 2021: दोस्तों क्या आप जानते हैं के FMWhatsApp क्या है ? दोनों व्हाट्सएप के ज़रिये Message भेजा जाता है लेकिन FMWhatsApp में आपको बहुत ज़ियादा Advance और Extra features मिल जाते हैं, जो शायद आपको Official Whatsapp में देखने को न मिले.
FM WhatsApp अगर आप भी FM WhatsApp के बारे में ज़ियादा जानना चाहते हैं और FM WhatsApp को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज हम बताएँगे के केसे डाउनलोड होता हैं| साथ ही ये भी बताएँगे के Jio Phone में व्हाट्सप्प कैसे चलाएं भी सिख सकते हैं|
Features Of FM WhatsApp फम व्हाट्सप्प के फीचेर्स
1. Media sharing:
FMWhatsApp में एक बहुत ही धांसू feature ये है के आप इस में 35 से ज़ियादा pictures एक बार में अपने दोस्तों को या किसी को भी भेज सकते हैं| Official Whatsapp में सिर्फ 30 फोटो ही एक बार में भेज सकते है लेकिन इस whatsapp में एसा नहीं है आप 800 MB से ज़ियादा videos, photos ओर कोई भी documents share कर सकते है
2. Lock application:
इस Application में आपको Lock करने का बहुत ही अच्छा option मिल जाता है | जो कि Official Whatsapp में नहीं मिलता, यह Application को Lock करने की Facility Provide करता है | जिस के जरिया आप आप अपने किसी भी app को lock कर सकते हैं
3. डिलीट हुआ स्टेटस देखें :
अब एक और धांसू feature आप को FMWhatsApp में मिल रहा है और वो ये है के आप इस feature की मदद से किसी का भी Status को देख सकते ओर ख़ास बात ये है के उसे कुछ खबर भी नहीं होगा के आप ने उसका status देखा है. है न एक दम धांसू feature. यह feature सिर्फ आप को FMWhatsApp पर ही मिलेगा।
4. Privacy feature:
एक और बेहतरीन feature जो आप Official Whatsapp में नहीं मिलेगा जैसे आप अगर whatsapp में किसी को ऑनलाइन नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप hide कर सकते हैं सब को लगेगा आप Offline हैं, लेकिन Official Whatsapp में अगर ऑनलाइन नहीं दिखाना चाहते हैं तब भी ऑनलाइन दिखता है. इस तरह आप बहुत सी चीज़ों को hide कर सकते हैं इसमें अपनी Private फाइल्स को बचाने के लिए बहुत सारे features available है।
5. Chat pin:
Official Whatsapp में Only 3 chat को pin करने का option मिलता है| लेकिन FMWhatsApp में 100 chat को pin कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से | मतलब आप 100 लोगों को top पर रख सकते हैं और बड़ी आसानी से उन को मैसेज कर सकते हैं उन तक पहुंच सकते हैं|
अगर आप चाहते हैं के Everyday कोई न कोई Contact Top पर रखे तो उसे बड़ी आसानी से उसे Top पर रखकर chat का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हमारा ये आर्टिकल WhatsApp kis Desh Ka Hai व्हाट्सप्प किस देश का है? ज़रूर पढ़े.
FMWhatsapp APK Download
जब आप FM WhatsApp APK download कर लेंगे उसके बाद just आपको उसे अपने mobile में Install कर लेना है, अब मैं step by step आप को उसके बारे में बताता हूँ के कैसे आप को install करना है| साथ ही हमने एपीके फाइल डाउनलोड भी दी है :
FM whatsapp v8. 35 download kaise kare
FM WhatsApp APK Download (52 MB) दोस्तों अब आप fmwhatsapp v8.51 download का new version भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक हम ने ऊपर दे दिया है
FM WhatsApp APK download karen
Step 1: आप सब से पहले FMWhatsApp को अपने मोबाइल में Download कर लें।
Step 2: FM WhatsApp को अपने फ़ोन में Install करने से पहले अपने mobile की settings में Security Security में Unknowns Source को Enable कर देना पड़ेगा, तभी आप ये app install कर पाएंगे।
Step 3: अब आप Download Folder से FM WhatsApp apk file को Install कर सकते हैं|
Step 4: Installation complete होने पर app को Open करके अपने मोबाइल नंबर को verify कर दे ।
फम व्हाट्सप्प कैसे Install करे?
Step 1: Apk फाइल download होने के बाद install पर क्लिक कर दे |
Step 2: अब Settings पर जाए और और Unknown Source को enable करदे।
Step 3: अब apk Install करें इंस्टॉलेशन मुकम्मल होने दें और फिर Open पर click करें|
Step 4: उसके बाद mobile number डालकर OTP से Verify करें|
Step 5: अब आपका सब प्रोसेस complete हो गया, अब आप जैसा चाहे whatsapp का आनंद उठा सकते हैं.
FMWhatsApp APK 2021 में नया क्या है?
FM WhatsApp 2021 update: FMWhatsApp 2021 अपडेट users के लिए कई सारी features लेकर आया है। इसकी कई ख़ुसुसियात users को एक FMWA के new update provide करवाई जा रही है|
अब आप 100 chat को पिन भी कर सकते हैं। Application में जो भी कोई errors नज़र आ रहा है उसे सही किया जा रहा हैं| Anti-Ban system को बेहतर बनाया जा रहा है। crashes और Bugs को सही कर दिया गया है। ताज़ा तरीन 2021 अपडेट में आपको smooth experience provide करवाया जाएगा।
नए Launcher Icons provide क्या गया है। बिना किसी Bug के अब Camera खोला जा सकता है। बहुत से खूबसूरत Themes app में दे दिया गया हैं। इस app में Customized features को भी add कर दिया गया है।
नए updated base और नए launcher icons को application के नए latest version में भी जोड़ा गया है। चूँकि App में anti-ban system में भी बेहतरी की गयी है, इसलिए app से Ban होने का कोई डर नहीं है क्योंकि आपको बा क़ैदगी से अपडेट provide किया जाएगा|
ऊपर हमने एफएम Whatsapp नवीनतम संस्करण मुफ्त डाउनलोड, FM WhatsApp APK download kaise kare, एफएम व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड, FM WhatsApp APK download latest version, fm whatsapp latest version 2021 update, FMWA, download FMWhatsApp APK 2021, fmwhatsapp latest version 8.35, 8.65, 7.60, v 12.25 की हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | जिससे आप FMWhatsApp चला सकते हैं और हर तरह के features का आनंद भी उठा सकते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं