WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2022 || 2022 में व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीक़ा

Share:

Aap WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2021

हेलो दोस्तों हमारे वेबसाइट Mumtaz Tech में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम बताएंगे
Aap WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye और whatsapp से कमाने के क्या क्या तरीके हैं.

दोस्तों जैसा के आप जानते हैं के whatsapp एक Social App है जिस के ज़रिए आप अपना  message दुसरो तक भेज सकते  हैं और वह भी Instant Message.

आज अगर आप गौर करे तो लगभग जितने भी smart phone है सभी में आप को whatsapp में जाएगा, यानी ये इतना famous app है के आज बच्चा बच्चा इसे जनता है ।

Facebook, WhatsApp, Twitter LinkedIn, और  Instagram, एक ऐसा Social Media Platforms हैं जिसे सभी लोग use करते हैं ।

दोस्तों शायद आप जानते होंगे सब से ज़ियादा whatsapp users इंडिया में है यानि इंडिया में 340 million users हैं, उसके बाद Brazil में है जहाँ 99 million users हैं. और उसके बाद United State है.

दोस्त आज में Article में आप WhatsApp Se Paise Kaise kamaye इस बारे में कुछ ऐसे  Methods बताने वाला हूं जो बहुत ज़ियादा usefull है और ज़ियादा इस्तिमाल भी  है। दोस्तों अगर आप भी online पैसे कमाने के बारे सोच रहे हैं और whatsapp group से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस article को पूरा पढ़े।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye (How to earn money from whatsapp)

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye. दोस्तों आज whatsapp हर कोई use करता है. लेकिन जहाँ तक हम देखते हैं लगभग ज़्यादातर लोग WhatsApp को शरीफ चैटिंग करने के लिए use  करते हैं या फिर daily routeen के images भेजने के लिए जैसे Good Morning, Good  Night etc.

या कुछ लोग groups  तो बनाते हैं लेकिन सिर्फ उसमे अच्छी अच्छी बातें share करते हैं. लेकिन वो नहीं जानते के जिस whatsapp  पर रात दिन chatting करते रहते हैं उस से आप पैसे  भी कमा सकते हैं, जिस whatsapp पे group बना कर pictures share  करते हैं आप group से हज़ारों लाखों पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप कही private sector में job करते हैं या आप अभी स्टूडेंट हैं , और आप जानना चाहते है के WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye, या किस social media से पैसे कैसे कमाए तो आप मैं बता दूँ के आप side  income के लिए social media का इस्तेमाल कर सकते हैं और सब से बेस्ट है whatsapp, आप side  income  के लिए whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं ।

आज का दौर internet और technology का दौर है, और india बहुत से लोग online लाखों रुपया कमा रहे कोई यूट्यूब से कमा रहा है कोई website बना कर तो कोई whatsapp से पैसे कमा रहा है.अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल “ Youtube Channel Kaise Banaye यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2021ज़रूर देखे और अगर youtube के लिए best टॉपिक find करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल Youtube Video Ke Liye Best Topic Kaise Find Karen (Step By Step Guide) ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं 

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

 WhatsApp Group Ke Zariye Paise Kamane Ke Tariqe

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye हो या WhatsApp Group se Paise Kaise Kamaye हो दोनों same बात है, जैसे किसी भी आप का कोई feature  होता है वैसे ही WhatsApp Group भी  WhatsApp Messenger का एक feature ही है।

लेकिन आप अगर सही मानो में whatsaap  group  से पैसे कमाना  चाहते हैं तो आप अपने group  में members  को बढ़ाना होगा जितना ज़ियादा मेंबर्स होंगे उतना ज़ियादा आप earning  होगी। ये आप को जान लेना चाहिए के WhatsApp Group में ज़ियादा से ज़ियादा 256 Members ही बना सकते हैं.

अगर आप के group  में members ज़ियादा है तो आप new  group  बना लें और अपने members  बढ़ाते रहे जितना member whastsapp में आप के बढ़ेंगे आप की earning बढ़ती जाएगी। क्यों के ये जान लें के आप का main income source whatsapp  group  ही होने वाला है।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों अगर आप Online पैसे कमाने चाह रहे हैं तो WhatsApp आप के लिए एक अच्छा जरिया हो सकता है, उसके लिए आप को म्हणत बहुत करनी होगी। आज मैं जो तरीक़ा बता रहा हूँ इन तरीकों के काफी लोगों के फ़ायदा उठाया है 

मैंने जिन तरीकों के बारे में बताया है उन तरीकों का इस्तेमाल करके बहुत लोग अच्छी कमाई करने लगे है और आप चाहेंगे तो आप भी कर सकते हैं।

1 - Affiliate Marketing से भी WhatsApp द्वारा Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है तो आपके WhatsApp Group में अच्छे खासे Members होना चाहिए तभी Affiliate Marketing करना आपके लिए फ़ायदा मंद होगा।

Affiliate Marketing का मतलब है के आपको किसी भी eCommerce website, जैसे Amazon, Flipkart के product के affiliate link को promote करना होता है. जब आप whatsapp Group में किसी भी affiliate link को promote करेंगे, और उस link के ज़रिये जितने sell होंगे उसका commission आप को bank में आएगा.

अब ख़ास बात ये है के Affiliate Marketing करने के वास्ते किसी ऐसे मशहूर platform को select करना होगा जो Affiliate Program चलाते हों। 

2 - Sell Merchandised

यह तरीका आपके लिए उस वक़्त ज़ियादा फ़ायदा देता है जब आप business कर रहे हों। अगर आप कोई Product तैयार करते हैं तो आप उसे अपने WhatsApp पर बेच सकते हैं।

आप को बताना मक़सद ये है के आप अपने product का picture और उसका details अपने whatsapp में या whatsapp group में ज़ियादा से ज़ियादा शेयर और उसमे अपना contact number देना न भूले ताके जिसे भी आपका product पसंद आ जाये वो आसानी से आप से contact कर सके. और जब आपको कोई Order मिल जाए तो उस Product को जिस customer पसंद किया है Pack करके Deliver कर दें, समझे बहुत आसान है।

आप चाहे  तो  WhatsApp पर बड़े बड़े Wholesaler से Contact कर सकते  हैं और  थोक में Order ले सकते हैं। इस  तरह  आहिस्ता आहिस्ता आपके Permanent Customer Base बढ़ता  चला जायेगा और बहुत बड़ा हो जाएगा और आप आसानी से कमाई कर सकेंगे।

3 - URL Shortening Work

URL Shortening Work के ज़रिए आसानी से आप WhatsApp द्वारा कमाई कर सकते हैं और ये आसान तरीक़ा है। यहाँ आप को सिर्फ ये काम करना होगा के आप को जो मशहूर website है उसका Link लेना है और उस लिंक को short कर के अपने whatsapp group में और whatsapp contact में ज़ियादा से ज़ियादा share करें 

यहाँ ये होता है के जितने लोग भी शेयर किये गए link पर क्लिक करेंगे आप को उसी हिसाब से पैसे मिलेंगे। वैसे तो Link Shortener Website बहुत सारे हैं आप को वही वेबसाइट choose करना है जो payment timely करता हो. 

क्योंकि दोस्तों market में बहुत सारी companies है जो काम तो करा लेती है लेकिन payment नहीं देती तो आप को सोच समझ कर Link Shortener Website  को choose  करना होगा. 

अब अगर link shortener से earning की बात करें तो 1000 Click पर लगभग  $1 की कमाई होती है । बाकी जो CPC (Cost Per Click) का मामला है वो उसी के हिसाब से मिलता रहता है।

यहाँ पे हम ने कुछ Websites को लिस्ट क्या है आप इन websites  को पहले जांच ले उसके बाद की उसे इस्तेमाल करें। 

Linkshrink.net Adf.ly Shorte.st

4 - PPD Network

PPD Network का जिसका Full Form होता है Pay Per Download. आप इसके Full Form से समझ सकते है के इसका मतलब है के आप को कुछ download करना है तभी पैसे मिलेंगे। PPD Network तभी पैसे देंगे जब आप डाउनलोड करेंगे। अब बात आती है के क्या download करना है. 

तो आप इस तरह समझ लें के PPD Network वाली Genuine Website खोजे और उसमे अपने Files जैसे Videos, audio, Photo, etc Upload करें । अब आपकी uploaded Files को अगर ज़ियादा से ज़ियादा बार Website से Download किया जाएगा उसी के मुताबिक़ आप की earning होगी। हम ने कुछ Websites के नाम नीचे दिए  हैं जिन्हे आप Use कर सकते हैं लेकिन उसे भी पहले चेक करें 

UploadOcean FileIce.net Share Cash UsersCloud LinkBucksMedia

5- Paid Promotion

Paid Promotion भी अच्छा तरीक़ा लेकिन इसके लिए भी  WhatsApp Group के Members ज़ियादा होना चाहिए । जितना ज़ियादा Group में आप के Members ज़ियादा होगा Paid  Promotion होने की Possibility ज़ियादा होगा। 

आज कल बहुत से websites  वाले और YouTube Channels, या फिर कई Company वाले अपने product को Promotion के लिए Social Media Influencer को Sponsorship देती हैं।

अब अगर आपके पास ज़ियादा से ज़ियादा Members Base है तो आप भी Sponsorship के ले सकते हैं याcompany वाला खुद ही आप से contact कर लेगा। इसलिए आप को अपने WhatsApp Group में ज़ियादा से ज़ियादा  Members को जोड़ने होंगे.

6- Whatsapp के ज़रिये blog पर Traffic लाये

दोस्तों, आप चाहे तो व्हाट्सप्प के ज़रिये ब्लॉग पर traffic drive कर सकते हैं, और ब्लॉग के ज़रिये पैसे कमा सकते हैं और ये भी बहुत अच्छा जरिया है. देखिए आप ये समझ लीजिए के whatsapp से direct पैसे कमाने का जरिया नहीं है. आप को इन्हीं तरीकों से पैसे  कमाने  होंगे। अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल " ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? Blog Se Paise Kaise Kamaye (Step By Step Guide) ज़रूर पढ़े मैंने इस ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी दी है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस article में WhatsApp Se Paise Kamane Ke Tarike और  WhatsApp Group  se Paise Kamane ka Tariqa के  बारे में बताया। मैंने बहुत ही सरल और आसान लफ़्ज़ों में आपको समझाने की कोशिश की है।

दोस्तों उम्मीद है के WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल पसंद आया होगा। यह article कैसा लगा Comment में लिख कर ज़रूर बताएं, धन्यवाद।

Post a Comment

कोई टिप्पणी नहीं