Hello दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल में आपका स्वागत है, दोस्तों क्या आपके यूट्यूब चैनल पर views नहीं आ रहे हैं ? क्या आप views न आने की वजह से परेशान है, तो आप सही जगह पर आये हैं. आज मैं आपको इस article के माध्यम से Youtube par views kaise badhaye के बारे में detail में बताने वाला हु.
दोस्तों इस आर्टिकल में 7 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिसको अगर आप follow करेंगे तो मैं आप को ये गारेंटी देता हु के आप के videos में आना शुरू हो जायेंगे, आप channel grow करना शुरू कर देगा।
दोस्तों आप की जानकारी के लिए बतादे के यूट्यूब पर 1 billion hours वीडियो daily देखे जाते हैं, और अगर अगर फेसबुक और नेटफ्लिक्स के views को मिला दिया जाये तो भी ये दोनों youtube को हरा नहीं सकते, ये power है youtube में. इसलिए घबराने की ज़रुरत नहीं। आप के यूट्यूब पर व्यूज तो आएंगे बस आप कुछ strategy लगनी पड़ेगी, कुछ smart work करना होगा।
जो तरीका आज मैं आपको बताने जा रहा हूं उसे youtube ने इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट में बताया है कि youtubers को अपने चैनल में क्या-क्या changes करना चाहिए और कौन सी ऐसी चीज है जिस पर ध्यान देना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा views ला सके. तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते हैं.
दूसरे youtubers के साथ collaborate करें | Collaborate with other creators
दोस्तों अगर आप को पता नहीं के Youtube par views kaise badhaye, अपने वीडियो में views ज़्यादा से ज़्यादा लाना चाहते हैं तो इसका एक बेहतरीन तरीका ये है के आप को दूसरे youtubers के साथ collaborate करना चाहिए।
लेकिन किसी भी youtuber के साथ collaborate करते वक़्त एक बात का धयान रखना होगा के जिस भी youtuber के साथ आप collaborate करना चाहते हैं वह भी आप के ही category में होना चाहिए।
ऐसा न हो के आप tech category में video बनाते है और आप जिस के साथ collaborate करना चाहते है वह comedy category में video बनाता हो, ऐसे में आप के channel पर views नहीं आएंगे और आप का काम ख़राब भी होगा और वक़्त भी waste होगा।
वैसे अगर आप और भी detail में जानना चाहते हैं के youtube views कैसे बढ़ाये तो मेरा ये आर्टिकल youtube par views kaise badhaye ज़रूर पढ़े.
कुछ points है जिसे आप follow कर सकते है.
- अपना targeted audience को खोजे।
- और same audience वाले youtubers को ढूंढे।
- Collaborate करने से पहले कुछ video ideas होना चाहिए।
- Video ideas के बाद youtubers से contact करें
- इसके बाद कुछ बात चित के करें और collaborate करें।
Trending Topic पर video बनाए
दोस्तों अगर आप youtube views ज़्यादा पाना चाहते हैं या सब्सक्राइबर्स जल्दी-जल्दी बढ़ाना चाहते है, और सोच रहे हैं के यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ते हैं? दोस्तों एक और तरीका है जिससे आप के यूट्यूब पर views भर भर के आने लगेंगे। वह यह है कि आप trending topic पर वीडियो बनाएं। trending topic से मतलब यह है आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाया जिनके बारे में आज कल लोग ज्यादा से ज्यादा बात कर रहे हो, जिस पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो रहा हो.
ज़्यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल:>>--
Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye
Live streaming - Youtube par views kaise badhaye
दोस्तों यूट्यूब पर views बढ़ाने का दूसरा बेहतरीन तरीक़ा live streaming भी है. क्योंकि जब आप live streaming करते हैं तो लोग आप से जुड़ने लगते है, audience live आप से बातचीत करते हैं जिससे आप के वीडियो पर views आने के chances बढ़ जाते हैं. और इससे सब्सक्राइबर कि धीरे-धीरे increase होने लगते हैं.
दोस्तों अगर आपके चैनल पर live streaming eligible है तो आपको live streaming जरूर करना चाहिए। live streaming करने के लिए यूट्यूब पर live streaming eligible होना जरूरी है.
Youtube पर live streaming का criteria ये है के आपकी पहली live streaming चालू होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. और ख़ास बात ये है के live streaming करने के लिए आपके पास पिछले 90 दिनों में कोई live streaming प्रतिबंध नहीं होना चाहिए और वरना आप live streaming नहीं कर पाएंगे।
live streaming आपको अपने चैनल को verify भी करना होगा तब जा के live streaming आसानी से कर सकते हैं।
तो दोस्तों अगर आप अपने चैनल पर views बढ़ाना चाहते हैं या अपने वीडियोस पर views बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बीच में कभी-कभी live streaming भी करना चाहिए। मैंने कई ऐसे यूट्यूब चैनल को grow करते हुए देखा है जो बीच बीच में live streaming करते थे जिससे लोग धीरे धीरे उनसे जुड़ने लगे और उनके subscriber भी बढ़ने लगे और वीडियोस पर न्यूज़ भी आने लगे.
अपने वीडियो पर नए-नए strategy अपनाए
दोस्तों अगर आप अपने youtube पर views बढ़ाना चाहते हैं तो आपको नए नए strategy जरूर इस्तेमाल करना चाहिए,नए स्ट्रेटजी का मतलब है कि आप अपनी वीडियो में कुछ न कुछ new चेंज करते जाए यानी वीडियो की क्वालिटी को improve करते जाएं और नई चीजें डालने से होगा यह के आपके ऑडियंस आपको ज्यादा से ज्यादा देखना शुरु कर देगी।
मैं एक youtuber को जानता हूं जिन्होंने बताया कि पहले वह जिस तरह से वीडियोस बनाया करते थे उसमें वह धीरे-धीरे improvement लाते गए जिसकी वजह से देखते ही देखते उसके वीडियोस पर views भी ज्यादा आने लगे और उनके subscriber 2 मिलियन से भी ज्यादा हो गया. इसलिए दोस्तों मेरा आप से गुजारिश है कि जब आप वीडियोस बनाएं तो उसमें ज़रूर अलग अलग strategy का इस्तेमाल करें।
मैं यहाँ कुछ points बता देता हु जिसे आप follow करेंगे तो ज़रूर फ़ायदा होगा.
- आप अपने वीडियो में quality अच्छा करें।
- अपने video के background को बेहतर बनाये।
- Video के background को bullar कर सकते हैं.
- Video के audio quality को improve करें.
- खास तोर से video को engaging बनाए।
- अपने video का thumbnail eye catching बनाए।
- अपने वीडियोस पर हमेशा आपको टाइम के साथ चेंजेज लाना है
नया channel बनाओ - Create new channel
आप एक नया चैनल खोलें इसलिए के नए चैनल पर views लाने के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट करें, आपके आपको पता चले कि किन-किन तरीकों से यूट्यूब पर views लाए जाते हैं, और वही strategy आप अपने पुराने चैनल पर apply करें जो आपका पुराना channel है. ताकि पुराने चैनल पर कोई भी प्रॉब्लम नहीं आए, कोई strick ना लगे.
जैसे अगर आप का channel tech से related है, आप उस पर youtube, blogging, online earning से related विडोज़ बनाते हैं. और experiment करने के लिए unboxing से related video बनाना चाहते हैं तो वो आप अपने main channel पर नहीं करना चाहिए, ऐसे में आप के audience कम होते जायेगे। क्यूंकि आप का जो audience है, वह आप के channel पर tech से related ही video देखने आते हैं.
इस लिए आप को दूसरा channel भी खोलना चाहिए, ताके आप नए नए experiment कर सकें। और जब आप को video पर व्यूज लेन का तरीक़ा मालूम हो जाये तो views लाने का वही तरीक़ा आप अपने पुराने चैनल पर भी apply करें.
Attractive thumbnail बना कर youtube पर views बढ़ाए
कभी-कभी हम केवल इसलिए कुछ खरीद लेते हैं क्योंकि उस product की packaging बहुत आकर्षक होता है जो हमें अपने तरफ खींचता है। इस लिए मार्केटिंग का सब से बड़ा और importent पार्ट product को आकर्षक बनाना है ताकि लोग उसकी तरफ attract हो और उसे तुरंत खरीद ले।
इसी तरह, YouTube वीडियो के साथ भी होता है, यदि आप अच्छे videos और high quality वाले वीडियो बनाते हैं और उन्हें नियमित रूप से youtube पर upload भी करते हैं, लेकिन कोई दृश्य नहीं मिल रहा है, यानि न कोई views आता है और न ही कोई subsciber बढ़ता है तो इसमें यही video पर views लेन में आप के वीडियो का thumbnail एक महत्वपूर्ण role अदा कर सकता है.
यदि आप आकर्षक थंबनेल नहीं बनाते हैं, या thumbnail पर ज़ियादा धयान नहीं देते हैं तो भले ही आपकी वीडियो में उच्च गुणवत्ता वाली जानकारी हो, लोग उस पर क्लिक नहीं करेंगे। आपको हमेशा ऐसे थंबनेल बनाने चाहिए जो आकर्षक, एक दम simple हो, साफ़ साफ़ words में लिखा हो, और समझने में आसान हों। यानि ऐसा थंबनेल हो के जब use देखे तो मजबूरन ही सही उस video पर ज़रूर क्लिक करें, ऐसा thumbnail होना चाहिए।
Youtube Par Views Kaise Badhaye यह विचार करना बेहतर है कि थंबनेल को आकर्षक कैसे बनाया जाए। आप इस पर ध्यान दे. YouTube थंबनेल बनाने के लिए Canva.com सबसे अच्छी मुफ्त वेबसाइट है, और उनमें से अधिकांश YouTube वेबसाइट का उपयोग करते हैं।
Engaging title बनाए
दोस्तों आप अपनी वीडियो के title में उस keyword को ज़रूर include करें जिस पर आप rank करना चाहते हैं। जब आप उस वीडियो क्लिप को YouTube पर youtube पर upload करते हैं, तो आपको एक वीडियो title भी डालने के लिए कहा जाता है। इस title को इस तरह लिखें कि इसमें आपका कीवर्ड भी शामिल हो और दर्शक वीडियो का title देखने के बाद video देखने के लिए मोहित हो जाएं।
कभी भी ऐसा वीडियो title न बनाएं जो आपके वीडियो से match न करे। यदि आप ऐसा करते हैं तो लोग आपके वीडियो की रिपोर्ट करना शुरू कर देंगे, और यदि आप पकड़े जाते हैं, तो वीडियो को YouTube टीम द्वारा हटा दिया जाएगा, और आपका चैनल suspend किया जा सकता है।
Conclusion:
दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए (Youtube par views kaise badhaye) के बारे में detail में बताने की कोशिश की है के यूट्यूब पर views बढ़ाने के क्या क्या तरीके हैं, आपको क्या-क्या changes करना चाहिए अपनी वीडियो में, क्या-क्या strategy अप्लाई करना चाहिए अपनी वीडियो में, ताके आप ज्यादा से ज्यादा views ला सकें.
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक करें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें मिलते हैं और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जय हिन्द।
कोई टिप्पणी नहीं