Whatsapp Update kaise Karen (Step By Step Guide) || व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

Share:

Whatsapp Update kaise Karen


Whatsapp Update kaise Karen In Hindi: हेलो दोस्तो ! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप व्हाट्सएप अपडेट कैसे कर सकते हैं. बहुत से लोग गूगल में यह सवाल करते हैं कि व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें. Whatsapp update kaise kare jio phone me, तो यही बताने वाला हूं कि आप इन सब जगह पर व्हाट्सएप कैसे अपडेट कर सकते हैं.

अगर whatsapp का कोई अपडेट आया है और आपके फोन में शो नहीं हो रहा तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपने अभी तक अपने व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है.

Whatsapp Update Kaise Karen

आज के जमाने में व्हाट्सएप पूरी दुनिया में फैल गया है और मार्केट में जमे रहने के लिए व्हाट्सएप दिन-ब-दिन नए-नए अपडेट्स  लाता रहता हैं ताकि लोग व्हाट्सएप से फायदा उठा सके और उसके नए फीचर से फायदा उठा सकें.

वैसे तो व्हाट्सएप को अपडेट करने के दो तरीके हैं एक तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट कर सकते हैं और दूसरा तरीका है क्या आप गूगल प्ले स्टोर से भी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं 

Official Website से WhatsApp Update Kaise Karen

Step1.  ऑफिशियल वेबसाइट से व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए आप व्हाट्सएप के Official Website पर जाएं. या नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Step 2.  अब यहां पर आप व्हाट्सएप डाउनलोड करें.

Step 3 व्हाट्सएप डाउनलोड होने के बाद आप कंप्यूटर के उस फोल्डर में जाए जहां पर व्हाट्सएप डाउनलोड हुआ है या फिर  ब्राउज़र के डाउनलोड हिस्टोरी में जाकर इंस्टॉल करें.

Step 4. जैसे ही आपका व्हाट्सएप इंस्टॉल होता है आपका पुराना व्हाट्सएप अपडेट हो जाता है अब आप व्हाट्सएप के नए फीचर्स को अच्छी तरह से यूज कर सकते हैं और उसका मजा ले सकते है.  

इस तरह आप बिना प्ले स्टोर में गए व्हाट्सएप अपडेट कर सकते हैं और आपका यह सवाल के Whatsapp Update Kaise Kare Bina Play Store Ke  उम्मीद है solve हो गया होगा.

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर जो तरीका बताया गया है वह उन लोगों के लिए है जो लोग व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट नहीं कर सकते हैं. अब हम नीचे वह तरीका आपको बताएंगे  जिसके जरिए आप व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : > WhatsApp Kis Desh Ka Hai

                 > WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Google Play Store से WhatsApp Update कैसे करें


Step 1:  सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर व्हाट्सएप सर्च करना है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं

Step 2: अब आपको दो Option दिखाई देंगे। व्हाट्सएप अपडेट शुरू करने के लिए आपको अपडेट बटन पर क्लिक करना होगा।  जैसे ही आप अपडेट पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप अपडेट होना शुरू हो जाएगा 

Step 3: व्हाट्सएप डाउनलोडिंग पूरी होने के बाद अब आपका व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा। अब आप नई सुविधाओं का उपयोग शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp Story Status update कैसे करते है

Step 1: सबसे पहले WhatsApp खोलें और STATUS का option चुनें।

Step 2: अब ड्रॉप-डाउन मेनू से MY Status चुनें।

Step 3: अब आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जहां आप अपनी गैलरी से अपनी status रूप में उपयोग करने के लिए एक वीडियो या फोटो चुन सकते हैं।

Step: 4 कई तस्वीरों को मिलाकर, आप 30-सेकंड की मूवी या 30-सेकंड की वीडियो Status पोस्ट कर सकते हैं।

यह आपको एक व्हाट्सएप स्टेटस बनाने की option देता है जो 24 घंटे तक चलेगा, जिसके बाद आप एक नया स्टेटस बना सकते हैं। story या video status लगाने का यह तरीका था; अब हम आपको बताएंगे कि text status कैसे लगाए।

WhatsApp Text Status update कैसे करें

Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप के सेटिंग में जाना होगा और वहां जाकर आप अपने नाम पर क्लिक करें

Step 2.  अब आपको वहां “About and Phone Number” का ऑप्शन दिखाई देगा

Step 3.  अब आप यहां पर अपने हिसाब से टेक्स्ट को एडिट करके जो चाहे लिख सकते हैं.

Jio Phone Mein Whatsapp Update Kaise Kare

जियो फोन में व्हाट्सएप अपडेट करना भी बहुत आसान है आप सबसे पहले जिओ स्टोर ऐप में जाएं वहां पर आपको व्हाट्सएप दिखाई देगा.

आप उसके अंदर चले जाएं जब आप अंदर जाएंगे तो नीचे एक अपडेट का ऑप्शन होगा ठीक उसके नीचे एक बटन होगा उसे क्लिक कर दे थोड़ी देर में आपका व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा.

उम्मीद है दोस्तों आपको यह पता चल गया होगा कि Whatsapp Update Kaise Karen करें या व्हाट्सएप पर Text Status Update कैसे कर सकते हैं  फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और आप से गुजारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उसे भी सही नॉलेज मिल सके.

कोई टिप्पणी नहीं