Whatsapp Web Kya Hai/ Whatsapp Web Kaise Use Kare (Step By Step Guide)

Share:

 

Whatsapp Web Kya Hai

Hello Dost! जैसा के आप जानते है WhatsApp एक बहुत ही popular mobile app है.आज हम बात करेंगे के WhatsApp Web  क्या है और  WhatsApp Web को आप कंप्यूटर में आसानी कैसे use कर सकते है।

WhatsApp तो मोबाइल में लगभग सभी लोग यूज़ करते होंगे और आप भी यूज़ करते होंगे, लेकिन कभी-कभी हम सोचते हैं कि क्या हम व्हाट्सएप को कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं

तो दोस्तों मै आप को बताऊंगा के आप कैसे WhatsApp को कंप्यूटर में कैसे यूज कर सकते है।

    WhatsApp Web  क्या है

    WhatsApp Web ये WhatsApp का एक desktop version है आप computer से मोबाइल में audio, video, image आसानी से भेज सकते है और ये बिलकुल free है. Whatsapp Web को January 2015 में launch क्या गया है 

    WhatsApp Web को आप 2  तरह से use कर सकते है  

    WhatsApp Web        :   ये एक browser-based WhatsApp application है

    WhatsApp Desktop :   आप इसे अपने computer में download कर के use कर सकते है 

    WhatsApp Web  को computer  में चलने के लिए आप का mobile internet से connect चाहिए. आप जो message, audio, video, WhatsApp Web के ज़रिये से भेजेंगे वो आप को mobile पर भी आप को दिखे गा. 

    WhatsApp Web  chrome ब्राउज़र ,opera mini जैसे ब्राउज़र लेटेस्ट version अपडेट होना चाहिए. 

    Whatsapp Web Kaise Open Kare


    WhatsApp Web को computer में open करने के लिए आपने web browser को open करे और  https://web.whatsapp.com type करे अब आप के सामने एक window खुल जायेगा 



    Step 1 : अब अपने मोबाइल में whatsapp खोलें और right side ऊपर आपको 3 dots ( ፧ ) दिखेगा उस पर click करे 



    Step 2 : जब आप 3 dots पर क्लिक करेंगे तो सामने ये बॉक्स खुलेगा 

    Step 3 : अब आप WhatsApp Web पे click करे WhatsApp Web पे click करते ही whatsapp qr code scan का box खुल जाएगा 


    Step 4  : अब आप web browser को open करे और  https://web.whatsapp.com type करे अब आप के सामने whatsapp web के qr code  खुल जायेगा




    Step 5   : अपने mobile के whatsapp qr code scanner से scan करे जैसे ही scanning complete होगा आप के सामने whatsapp messenger डेस्कटॉप version में खुल जाएगा।



    अब आप जैसे चाहे अपने दोस्तों अपने family को message, audio , video भेज सकते हैं desktop पर whatsapp का मज़ा लेसकते हैं. 

    Whatsapp को logout कैसे करे 

    जब आप अपना काम कर ले और whatsapp web को बंद करना चाहें यानी जब logout करना चाहे तो उसके लिए आप अपने  computer  चल रहे whatsapp में ऊपर दिख रहे 3 dots ( ፧ ) पर click kare उस के बाद सब से आखिर में आपको logout का option नज़र आएगा उस पर click करें।



    इस आप का whatsapp web logout हो जायेगा।

    दोस्तों ! उम्मीद है के ये article आप को पसंद आया होगा. इस article में हम कोशिश की के question का answer मिल  जाये  के WhatsApp Web  क्या है और  WhatsApp Web को आप कंप्यूटर में आसानी कैसे use कर सकते है . आप को ये article कैसा लगा comments में लिख कर ज़रूर बताये।
    ये भी पढ़े :-

    Post a Comment

    कोई टिप्पणी नहीं