Bina App Ke Call Recording Kaise Kare

Share:

Bina aap ke call recording kaise kare: हेलो दोस्तों, स्वागत है आप हमारे इस छोटे से ब्लॉग में जिसका नाम  है “TECH PITARA”. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम " बिना app के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे" के बारे में बात करने वाले हैं. 

जैसे के आप सभी को मालूम होगा के call recording, स्मार्ट फ़ोन का एक बेहतरीन फीचर है. जिस के ज़रिए आप अपने कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. लेकिन अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना एप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी। 

Bina App Ke Call Recording Kaise Kare

Bina app ke Call recording kaise kare

दोस्तों कई बार जब हम किसी को कॉल करते हैं और उनका कॉल रिकॉर्ड करना होता है तो record बटन पर दबा call record करते हैं, कई बार ऐसा भी होता है हमें किसी call record करना होता है और हम बात करने में लग जाते हैं और उसका कॉल रिकॉर्ड करना ही भूल जाते हैं. 

मेरे ख्याल से आप के साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा। अगर आपको भी ऐसा प्रॉब्लम हुआ है तो आप automatic call recording  का सहायता ले सकते हैं,  इसका फायदा यह है कि जब आप किसी को कॉल करेंगे तो वह ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड हो जाएगा, रिकॉर्डिंग बटन दबाने की ज़रूरत ही नहीं, है न कमल का फीचर। 

 आये अब बात करते हैं के ये काम आप bina app download किये कैसे कर सकते हैं.

कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं। वहां call recording सर्च करें, सर्च करते ही आप के सामने call recording का ऑप्शन आएगा। आप उसपे क्लिक करेंगे तो call setting दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे. क्लिक करते ही सामने एक screen आएगा उसपर RECORD CALLS AUTOMATICALL पर क्लिक कर के call recording on कर दे. 

उसके बाद निचे All numbers और selected numbers दो ऑप्शन होगा, आप चाहे तो all numbers पे क्लिक कर सकते है उस से आप जब भी किसी को call करेंगे तो automatic रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा। और  और अगर Selected Number  पर क्लिक करते हैं तो सिर्फ उसी  नंबर पर automatic call recording होगा जिसे आप select किये होंगे। 

Bina app ke Call recording kaise kare

Samsung mobile ke Call recording kaise kare

Step :- 1 

वैसे सैमसंग मोबाइल की बात की जाए तो sumsung मोबाइल पर कॉल रिकॉर्ड करने के बेसिक दो तरीके एक तो वही तरीका है जो मैंने आपको ऊपर बताया है कि आप सेटिंग में जा और कॉल रिकॉर्डिंग टाइप करें उसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग पर क्लिक कर दे. उसके बाद कॉल सेटिंग का ऑप्शन आएगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने RECORD CALLS AUTOMATICALL का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर के automatic call recording on कर दे। 

Step :- 2 

दूसरा तरीका यह है कि आप जिसको भी कॉल करना चाहते हैं आप पहले उसे कॉल करें उसके बाद जब आपका कॉल उसे लग जाए तो ऊपर राइट साइड में 3 डॉट होगा आप 3 डॉट पर जाएं और record पर क्लिक कर दे. आप का recording शुरू हो जायेगा।

Jio phone me call record kaise kare

दोस्तों जहां तक जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का सवाल है तो अभी तक उसने कोई ऐसी सुविधा नहीं आई है जिससे आप कॉल रिकॉर्ड कर सके और ना कोई ऐप है जिसके जरिए से आप बात कर सके कॉल रिकॉर्ड कर सकती हो लेकिन हो सकता है फीचर में ऐसी कोई फैसिलिटी सा जाए तो आप जियो प्ले स्टोर में जाकर वह कॉल रिकॉर्डिंग जियो फोन में भी करता हूं. 

Sabhi phone ke call recording Kaise Kare

आपकी जानकारी के लिए बता दें चाहे वह सैमसंग मोबाइल हो या कोई दूसरा स्मार्टफोन हो सब पे कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका से भी होता है यानी आप ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं उससे पहले सेटिंग में जाएं उसके बाद वहां पर टाइप करें कॉल रिकॉर्डिंग जब वहां पर कॉल रिकॉर्डिंग आ जाएगा तो आप कॉल रिकॉर्डिंग पर क्लिक करके कॉल सेटिंग पर जा सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग ऑन कर सकते हैं यह तरीका आपको सारे मोबाइल फोन में मिल जाएंगे।

अगर आपको ज्यादा मुश्किल लग रहा है तो सबसे आसान तरीका है कि आप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं पहले आप कॉल करें उसके बाद  राइट साइड में 3डॉट पर जाएं और उस पर रिकॉर्डिंग on कर दो यह सबसे आसान तरीका।

वैसे तो कॉल रिकॉर्डिंग के बहुत सारे फायदे हैं उसमें से कुछ ये हैं। 

1. समस्या क्षेत्रों की पहचान करें

2. मूल्यवान रिकॉर्ड रखें

3. संभावित विवादों पर काबू पाएं

4. गुणवत्ता आश्वासन

5. निरंतर सुधार

6. बेहतर निर्णय लेना

अगर आप कोई app ढूंढ रहे हैं जिसके जरिए से आप ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं तो मैं आपको दो-तीन बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं बस आपको थोड़ी सी सेटिंग करनी है उसके बाद लाइफटाइम आप बगैर किसी प्रॉब्लम के कॉल रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

ये भी पढ़े:

>> शेयर चैट एप्प किस देश का है

>> जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए


Call recording Karne Wala App

Step 1 :- 

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग सर्च करें तो आपके सामने यह एफबी स्क्रीन पर दिख रहा है वहां जाकर इंस्टॉल पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर सकते हैं. 

bina app ke call recording kaise kare
Step 2 :- 

इंस्टॉल होने के बाद जितने भी Steps आएंगे उसे आप Next Next करते चले जाए, उसके बाद आप जब भी किसी को कॉल करेंगे तो आप के फोन पर ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा जो आपके फोन मेमोरी में जाकर Save हो जाता है बाद में आप जब उसे चाहे तो सुन सकते हैं । 

Call Recorder- Auto Caller ID

कॉल रिकॉर्डिंग बंद करना और  Automatic Call Record करना दोनों का तरीक़ा एक same ही है ।

Step :- 1  सब से पहले फ़ोन के setting में जाए और search पर click करें उसके बाद call setting में जाना होगा. 

Step :-2 call setting में जाने के बाद आप को call recording दिखाई देगा। जो enable क्या होगा बस आप को उसे disable कर दे. आप का call recording बंद हो जायेगा। 

Bina app ke Call recording kaise kare


फोन में कॉल रिकॉर्ड को कैसे सुने

जब भी आप किसी से बात करते हैं तो रिकॉर्ड किया गया ऑडियो आपके फोन के इंटरनल/एक्सटर्नल स्टोरेज में स्टोर हो जाता है।

इसे सुनने के लिए फाइल एक्सप्लोरर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अब आप अपने इंटरनल स्टोरेज में कॉल रिकॉर्डिंग नाम का एक फोल्डर देखेंगे। उस फोल्डर को खोलें।

आप यहां मोबाइल नंबर या नाम से रिकॉर्डिंग देख पाएंगे। रिकॉर्डिंग म्यूजिक प्लेयर आपको इस पर क्लिक करके इसे सुनने की सुविधा भी देता है।

conclusion :-

दोस्तों, इस article के माध्यम से हम आप को बताया है के आप आसानी से Bina app ke Call recording kaise kare. और अगर app भी use करना चाहते हैं तो कोनसा app बेहतर है वो बताया है. 

उम्मीद है के आप को ये article पसंद आया हो, अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो गए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर को सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. 

1 टिप्पणी: