Alhamdulillah Meaning in Hindi | अल्हम्दुलिल्लाह का क्या अर्थ है?

Share:

 Alhamdulillah Meaning in Hindi: दोस्तों हमारे देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं, और सभी धर्म वाले लोगों का अपने God को Pray करने का तरीका अलग अलग  है, अगर किसी मुसलमान से मिले होंगे तो देखे होंगे कि वो लोग बहुत ज्यादा अल्हम्दुलिल्लाह जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं. क्या आप को अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब पता है, क्या आप जानना चाहते हैं what is the meaning of alhamdulillah in hindi. 

मुसलमान अल्हम्दुलिल्लाह क्यों बोलते हैं, ऐसे और भी कई सवाल है जो हमारे दिमाग में घूमते रहता है. तो दोस्तों अगर आप भी इन सारे सवालों का जवाब चाहते हैं, और अपना कन्फ्यूजन दूर करना चाहते हैं हमेशा हमेशा के लिए तो आप एकदम सही जगह है.

Alhamdulillah Meaning in Hindi

हम इस आर्टिकल में इन सारे सवालों का जवाब देने वाले हैं, और बहुत deeply बताने वाले हैं कि मुसलमान अल्हम्दुलिल्लाह शब्द का इस्तिमाल इतना ज्यादा क्यों करते हैं. वह कौन सी ऐसी बात है जिसकी वजह से मुसलमान लोग अल्हम्दुलिल्लाह जैसे शब्दों को अपनी जबान पर हमेशा रखते हैं, तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और इन सब बातों को जानते हैं.

Alhamdulillah Meaning in Hindi | अल्हम्दुलिल्लाह का क्या अर्थ है?

alhamdulillah meaning hindi: आपने मुसलमानों के जुबान से कई बार अल्हम्दुलिल्लाह जैसे शब्द सुना होगा, अगर नहीं भी सुना होगा तो मैं आपको बता दूं के मुसलमान हर वक्त अपने अल्लाह को याद करते रहता है और बोलते वक़्त अलहमदुलिल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल सत्ता रहता है.

क्योंकि मुसलमानों का यकीन है और मुसलमानों का मानना है कि हमें हर हालत में अल्हम्दुलिल्लाह कहते रहना चाहिए या नहीं अल्लाह का शुक्रिया अदा करते रहना चाहिए चाहे वह मुसीबत हो खुशी हो ले किसी भी हालत में

Alhamdulillah का उच्चारण (बोलने का ढ़ंग)

आप को ये बताते हैं के Alhamdulillah कौन सी language का शब्द है, उर्दू शब्द है या फ़ारसी है या अरबी है. Alhamdulillah न उर्दू शब्द है न फ़ारसी, बल्कि अरबी शब्द है.

आप को ये तो पता हो गया के Alhamdulillah किस language का शब्द है, अब हम Alhamdulillah का मतलब बताते हैं (alhamdulillah in hindi). Alhamdulillah का मतलब होता है “सब परसंसा Allah के लिए है” और उर्दू में बोलते हैं सब तारीफ अल्लाह के लिए हैं.

Alhamdulillah में तीन भाग है

Alhamdulillah में तीन अलग अलग शब्द है, जब आप गौर से Alhamdulillah पढ़ेंगे तो आप को पता चलेगा। वह तीन शब्द ये है Al-Hamdu-Lillah. दोस्तों तीनो शब्द का अलग अलग meaning है.

Al का मतलब है सब, तमाम (All )

Hamdu का मतलब है परसंसा, तारीफ (praise)

Lillah का मतलब है अल्लाह के लिए (be to Allah)

alhamdulillah in quran - Alhamdulillah Meaning in Hindi

दोस्तों क्या आपको मालूम है के अलहमदुलिल्ला शब्द कुरान में कितनेहै बार आया है. तो आपको बताता चलूं के अलहमदुलिल्ला शब्द कुरान में 38 times इस्तेमाल किया गया, और कुरान का सबसे पहला सूरह जिसे सूरह फातिहा कहा जाता है यह सूरह भी अल्हम्दुलिल्लाह से ही शुरू हुआ है तो इससे अल्हम्दुलिल्लाह का महत्व समझ में आता है कि कितना ज़ियादा है.

मुसलमान Alhamdulillah क्यों कहते हैं?

मुसलमान हर हालत में लिए अल्हम्दुलिल्लाह कहता है क्योंकि मुसलमानों को यह विश्वास है के अल्लाह जो भी करता है बेहतर करता है, इसलिए जिस भी स्थिति में हो हर हालत में अल्हम्दुलिल्लाह कहता है. चाहे वह परेशानी में हो चाहे किसी टेंशन में हो या फिर किसी खुशी के माहौल में हो कुछ भी हो रहा हो.

मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद (S.W) ने कहा:

The Messenger of Allah (ﷺ) said, "Any matter of importance which is not begun with Al-hamdu lillah (praise be to Allah) remains defective.”

अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने कहा, "कोई भी महत्व काम जो अलहम्दुलिल्लाह (अल्लाह की स्तुति) से शुरू नहीं होती है, दोषपूर्ण रहती है।”

इसलिए मुसलमान कोई भी काम करता है तो अलहमदुलिल्लाह जरूर कहता है, जैसे किसी से मिल रहा हो या कोई काम शुरु कर रहा हो या खाना खा चुका हो या किसी हादसे से बच गया हो यह बीमारी से ठीक हो गया हो इन सारी जगह पर मुसलमान अल्हम्दुलिल्लाह जरूर है.

क्योंकि मुसलमानों का एक believe है कि हम चाहे जैसे भी हो इसकी हालत में हो हमें अल्हम्दुलिल्लाह कहते रहना चाहिए।

Alhamdulillah कब बोला जाता है?

वैसे तो अल्हम्दुलिल्लाह का सबसे ज्यादा इस्तेमाल उस वक्त होता है जब दो लोग आपस में मिलते हैं और एक दूसरे से हालचाल पूछते हैं, जैसे एक ने पूछा आप कैसे हैं तो दूसरा जवाब देता है अलहमदुलिल्ला मैं ठीक हूं. के अलावा दूसरे मौके पर भी अल्हम्दुलिल्लाह का इस्तेमाल क्या जाता है.

एक मुसलमान दूसरे मुसलमान से जब first time मिलता है और एक दूसरे से पूछता है कि आप कैसे हैं तो दूसरा आदमी जवाब में कहता है अल्हम्दुलिल्लाह (Alhamdulillah) मैं अच्छा हूँ**.**

जब कोई बीमार आदमी ठीक हो जाता है और उससे दूसरा आदमी पूछता है कि अब तुम कैसे हो तो वह भी जवाब में यही कहता है क्या अलहमदुलिल्ला अब मैं ठीक हूं.

इसके इलावा जब कोई आदमी accident से बच जाता है तो उस से पूछने पर भी वह यही कहता है के अल्हम्दुल्लाह मैं बच गया. उसी तरह छींक आने पर भी मुस्लमान आदमी अल्हम्दुल्लाह कहता है

Alhamdulillah का क्या महत्व है?

मुसलमानों के जिंदगी में अल्हम्दुलिल्लाह का महत्व बहुत ज्यादा है. क्योंकि मुसलमानों का मानना है कि मुसलमानों की जिंदगी में जो कुछ होता है अच्छा हो या बुरा हो, सब अल्लाह की तरफ से होता है.

तो जब कुछ अच्छा होता है तो वह लोग अल्हम्दुलिल्लाह कहते हैं यानी अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि मेरे साथ बहुत अच्छा हुआ तो बुरे वक्त में भी वह अलहमदुलिल्लाह ही कहते हैं.

क्योंकि उनका मानना है कि अल्लाह जिसकी हालत में रखें हमें हर हालत में उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए. इसलिए मुसलमानों की जिंदगी में अल्हम्दुलिल्लाह का महत्व बहुत ज्यादा है.

Alhamdulillah कहने के क्या फायदे हैं?

वैसे तो अल्हम्दुलिल्लाह कहने के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह कहने का एक सब से बड़ा फायदे ये है के जब कोई मुस्लमान मुसीबत में या गम में अल्हम्दुलिल्लाह कहता है और अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है, तो अल्लाह को उसका यह कहना बहुत ज्यादा पसंद आता है और उसे मुसीबत या गम से छुटकारा दे देता है.

दूसरा फायदा यह है कि जब कोई मुसलमान कोई काम करता है और उसमें सफल हो जाता है और अल्हम्दुलिल्लाह कहता है और वह यह कहता है कि अल्लाह जो कुछ तूने दिया है उसमें हम तुम्हारा शुक्रिया अदा करते हैं और अल्हम्दुलिल्लाह जैसे शब्द का इस्तेमाल करता है तो अल्लाह उसकी दौलत को और बढ़ा देता है और उसे ज्यादा देता है.

क्योंकि इसके बारे में कुरान में भी आया है कुरान में लिखा गया है **لَئِنْ شَكَرْتُمْ لَأَزِيدَنَّكُمْ    (if you be thankful I will give you more) यानी अगर तुम मेरा शुक्रिया अदा करोगे तो मैं तुम्हें और ज्यादा दूंगा। तो मुसलमानों का यह यकीन है के हमें हर हालत में अल्लाह का शुक्रिया अदा करते रहना चाहिए।

Alhamdulillah कितने देशों में बोला जाता है?

वैसे तो Alhamdulillah दुनिया के सभी देशो में बोला जाता है. क्यों के मसलमान दुन्या के सभी देशो में पाए जाते है. और इसी वजह से Alhamdulillah भी सभी देशो में बोला जाता है. और अगर देखा जाये तो मुस्लिम देशो में इस चलन ज़्यादा है क्यों के मुस्लिम देशो में मसलमान अपने इस्लाम और अपने पैगम्बर को ज़्यादा follow करते हैं इसलिए वह हर वक़्त Alhamdulillah शब्द का इस्तिमाल करते रहते है.

जैसे जब वह बाजार से कोई सामान खरीदता है तो कहता है अल्हम्दुलिल्लाह आज मैं ने बाजार से सामान ख़रीदा। और जब वह लोग खाना खाते हैं तो खाने का बाद कहते हैं अल्हम्दुलिल्लाह मैं ने पेट भर खाना खाया। तो आप समझ गए होंगे के अरब देश में मुसलमान अल्हम्दुलिल्लाह कितना इस्तिमाल करते हैं.

निष्कर्ष Alhamdulillah Meaning in Hindi

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने की कोशिश की है alhamdulillah ka matlab क्या होता है, alhamdulillah in hindi, meaning of alhamdulillah, इन सारे सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल में दे दिया है जब आप आर्टिकल को गौर से पड़ेंगे तो आपको सब कुछ क्लियर हो जाएगा सब कुछ मालूम नहीं है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसे लाइक भी करें मिलते हैं फिर कल तक के लिए जय हिन्द

कोई टिप्पणी नहीं