Hello दोस्तों क्या आप भी instagram mobile में चलाते हैं, और आप भी ये जानना चाहते हैं के instagram account private कैसे करें। क्योंकि जो photo या video इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं वह direct public हो जाता है जिसे इंस्टाग्राम पर कोई भी देख सकता है.
और हम नहीं चाहते हैं हमारे फोटो या वीडियो हमारे followers के इलावा दूसरा कोई देखे ,ऐसे में हम अपने फोटो वीडियो को private रखना चाहते लेकिन हमें पता ही नहीं होता है कि हम अपने Instagram account private कैसे करे।
इसीलिए आज कि इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram account private करने का तरीका बताऊंगा जो बिल्कुल आसान है. अपने अकाउंट को private करने बाद इंस्टाग्राम पर जो भी फोटो या वीडियो आप शेयर करेंगे वह सिर्फ वह फॉलोअर्स ही देखंगे जो हमें फॉलो करते हैं या सिर्फ आप के friends और family ही देखेंगे, other लोग आप के शेयर किये हुए photo या video देख ही नहीं सकते। इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़े.
instagram क्या है और उसके users India में कितने हैं
instagram account private करने का तरीका जानने से पहले आप यह जान ले कि आखिर इंस्टाग्राम क्या है इंस्टाग्राम के users india में कितने हैं, instagram पे क्या क्या upload कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम social media app हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं. वैसे तो DAU के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में 50 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर activly daily instagram use करते हैं लेकिन अगर इंडिया की बात की जाए तो जनवरी 2021 में, भारत में 14 करोड़ Instagram users हैं। उनमें से 72.9 प्रतिशत male हैं, ये रिपोर्ट 2021 की है। अधिकांश उपयोगकर्ता 18 से 24 वर्ष की आयु के बीच हैं .
Instagram Account Private क्या करें
जब आप कोई नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो वह instagram account पब्लिक होता है जिसे आपके फॉलोवर्स दोस्त रिश्तेदार के अलावा अदर लोग भी उसे देख सकते हैं, ऐसे में अगर आपको यह लगता है कि जो फोटो आप इंस्टाग्राम पर शेयर करने उसके साथ कुछ गलत हो सकता है या कोई भी उस फोटो को लेकर Missuse कर सकता हैं तो ऐसे में आप अपने इसका ग्राम आप कौन private करें।
अगर आप भी चाहते हैं कि जब भी आप फोटो instagram पर शेयर करें और उससे आपके फॉलोवर्स के अलावा कोई ना देखें तो भी आप instagram account private कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप भी चाहते हैं कि आपका जो फोटो वीडियो या और भी कोई चीज जिसे सिर्फ आप देखें और कोई दूसरा ना देखे तो भी आप account private कर सकते हैं.
Most Read:-
>> शेयर चैट एप्प किस देश का है
>> व्हाट्सप्प से गैलरी में फोटो कैसे लाये
Instagram Account Private Kaise Kare
तू इतना ग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का तरीका वैसे तो बहुत आसान है आप 23 स्टेट में अपने स्टाग्राम अकाउंट को आसानी से प्राइवेट कर सकते हैं.
Step 1 : सबसे पहले आप अपने मोबाइल के इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें, उसके बाद Left Side नीचे देखें वहां आपको एक Profile Icon दिखाई देगा जिस पर आप फोटो सेट करते हैं उस पर क्लिक कर दें.
step 2 : profile पर click करते ही ऊपर Right side में आपको 3 line नजर आएंगे क्लिक करे, क्लिक करते ही सामने कुछ ऑप्शन सबको नजर आएंगे, सबसे नीचे Setting का ऑप्शन होगा आप उस पर क्लिक करें.
step 3 : जब आप सेटिंग पर click करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा आपको वहां Privacy का ऑप्शन भी नजर आएगा आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ उस पर क्लिक कर देना है.
step 3 : जब आप प्राइवेसी पर क्लिक करेंगे तो साइड में disable का option नज़र आएगा जब आप उसे enable कर दें, उसके बाद सब से नीच switch private account होगा उसपर क्लिक कर दे, तो आप का account private हो जायेगा।
अब आप जब भी फोटो या वीडियो शेयर करेंगे तो वह फोटो या वीडियो सिर्फ आपके फॉलोवर्स या प्रेम या फाइनल इसको ही नजर आए वह फोटो पब्लिक में शेयर नहीं होंगे क्योंकि आपने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया
instagram account public कैसे करे
इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक करना भी बहुत आसान है instagram account public करने के लिए वही steps है जो instagram account private करने के लिए है, बस आप को privacy option में enable को disable कर दे. आप को instagram account फिर से public जायेगा।
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं के अब आप को instagram account private कैसे करे पता चल गया होगा. आप अपने instagram account private भी कर सकते हैं और जब चाहे public भी कर सकते हैं. जब आपको यह महसूस हो कि मुझे अपने अकाउंट को private कर लेना चाहिए तो आप हमारे बताए हुए steps को फॉलो करें और अपने instagram account को private कर ले और अगर आपको इसकी जरूरत ना हो तो आप उसे वैसे ही छोड़ सकते हैं।
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हूं आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें धन्यवाद्।
कोई टिप्पणी नहीं