Pdf Me Password Kaise Dale Hindi

Share:

Pdf Me Password Kaise Dale:- Hello दोस्तों, आजकल मोबाइल हर किसी के पास है और लोगों के पास बहुत importent files  होते हैं, ऐसे में डर भी रहता है कि कोई हमारा importent documents देखना ले, ऐसे में हम चाहते हैं कि हम उसमें पासवर्ड लगा ले ताकि कोई हमारा डोकोमेंट ना देख पाए.

PDF me password kaise dale

तो क्या आप ये जान्ने के लिए उत्साहित हैं के pdf me password kaise dale. इस आर्टिकल में हम आप को विस्तार से बतायेगे के आप pdf me password kaise laga sakte hain. लेकिन दोस्तों pdf me password kaise dale जान्ने से पहले ये जान लेते हैं के pdf password होता क्या है.

pdf पासवर्ड क्या होता है

pdf password उसे कहते हैं जो पासवर्ड हम अपने file में लगाते हैं. आप ने अक्सर आधार कार्ड में पासवर्ड लगा हुआ देखा होगा और ये पासवर्ड पैन कार्ड में भी लगा .उसी को pdf password कहते हैं.

Pdf File में Password क्यों लगाए और इससे क्या फायदा है ?

आज कल हम लोगो ज़ियादा तर अपने document, अपने file को मोबाइल में रखते हैं, जैसे हमारा पासबुक, हमारा मार्कशीट और आधार कार्ड, पैन कार्ड वगैरह, तो ऐसे कभी कभी ये ख्याल भी आता है के कोई हमारा personal document देख नाले, और गलत इस्तिमाल न कर ले, या आप कोई फाइल अपने दोस्त या clint को भेजते हैं और चाहते हैं के उसे कोई ना देखे, तो ऐसे में आप अपने pdf में पासवर्ड लगा सकते हैं और किसी को भी भेज सकते हैं, वह फाइल एक दम secure हो जाता है. आप जिसे password बताएँगे सिर्फ वही खोल सकता है.

Mobile से Pdf Me Password Kaise Dale

अब हम आप को बताते हैं के आप अपने pdf file में पासवर्ड कैसे लगाएंगे, देखिए आप अपने फाइल में पासवर्ड अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में लगा सकते हैं, बहुत ही आसान हैं.

Step 1 : आप सब से पहले google में जाए और pdf password टाइप करें आप को निचे दिए गए website जाना है

Pdf Me Password Kaise Dale Hindi
आप के सामने Protect PDF file खुल जाएगा, निचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं.

Pdf Me Password Kaise Dale Hindi
Step 2 : Select PDF File पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप अपने computer या mobile में चले जायेंगे, फिर आप को जो भी pdf फाइल में lock/password लगाना हो उसे select कर लें.
Pdf Me Password Kaise Dale Hindi
Step 3 : आप देखेंगे के Right Side में Type a Password डालने का ऑप्शन आ रहा हैं वहां पर जो भी आपको पासवर्ड आप को पसंद हो डाल दें और उसके नीचे Repeat Your Password का भी ऑप्शन है आप उसमें वही पासवर्ड डालें जो आपने ऊपर डाला है. अब निचे दिए Red Button “Protect PDF” पर क्लिक कर दें. जैसे ही आप उस button पर क्लिक करेंगे वो आप के computer में download हो जायेगा अब जब उसे open करेंगे तो वह आप से password पूछेगा। 
Pdf Me Password Kaise Dale Hindi

आप तो आप वही password डाले जो आप शुरू में डाले थे तो आप का फाइल open हो जायेगा।

PDF का पासवर्ड कैसे हटाए

अगर आप pdf का पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो वैसे ही सब से पहले webiste पर जाए और unlock password वाले option पर क्लिक कर दें.

Pdf Me Password Kaise Dale Hindi

अब Select Pdf File पर क्लिक करें और जिस pdf file को unlock करना हो उसे select करें और same Left Side में Unlock option पर क्लिक कर दें. आप का file फिर से unlock हो जायेगा।

💡 Note: आप ये काम same तरीके से mobile में भी कर सकते हैं, क्यूंकि मोबाइल में google chrome होता है, इस लिए आप मोबाइल से भी ये काम आसानी से कर सकते हैं.

दोस्तों उम्मीद है कि हमारा यह छोटा सा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसमें हम ने कोशिश की है के Pdf Me Password Kaise Dale आसान शब्दों में बताया जाए. अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें धन्यवाद।

ये भी पढ़े :-

कोई टिप्पणी नहीं