Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye Hindi

Share:

दोस्तों बहुत से Youtubers हैं जो यह सोचते रहते हैं कि हमें youtube par kis topic par video banaye, कौन से टॉपिक पर वीडियो बनाने से ज्यादा पैसे मिलते हैं या किस टॉपिक पर बनाने से ज्यादा Subscribers या views पा सकते हैं तो ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब आज हम इस आर्टिकल में देंगे।

और आज हम यह भी बताएंगे कि आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए ताकि आप जल्द से जल्द grow कर सके, और ज़ियादा subscribers और views भी आये. दोस्तों youtube par kis topic par video banaye इस पर बात करने से पहले एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं कि बहुत से youtubers को यूट्यूब पर वीडियो डालने के लिए topics क्यों नहीं मिलते।

Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye Hindi


New Youtubers यूट्यूब पर videos upload करने के लिए topics क्यों नहीं मिलते

Youtube एक video platform है जहाँ आप अपने पसंद के videos देख सकते हैं. वो videos हम जैसे लोग ही डालते हैं, इसलिए बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं. और videos डालना चाहते हैं. लेकिन वो बिना कोई plan बनाये जल्द बाज़ी में चैनल तो बना लेते हैं और जो मन में आता है वीडियोस डालने लगते हैं.

जिस से उनके वीडियोस में views नहीं आते और वो चैनल ही बंद कर देते हैं. कुछ लोग है जो topic तो सेलेक्ट कर लेते हैं लेकिन और कुछ वीडियोस डाल देते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद उनके पास टॉपिक ही ख़तम हो जाता है वो सोचने लगते हैं अब किस पे वीडियोस बनायें.

Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye

वीडियो बनाने से पहले आपको पूरी प्लानिंग करनी चाहिए. जब आप नया चैनल बनाएंगे तो आपको यह पता होना चाहिए कि मुझे किस टॉपिक पर वीडियो बनाना है. यानी आपको अपना (niche) select करना है. यहां पर आपको एक personal tips भी देना चाहता हूं.

अगर आप यूट्यूब में success होना चाहते हैं तो आप यह करें कि जिस niche पर भी वीडियोस बनाना चाहते हैं पहले उसे आप select कर ले उसके बाद उस topic से रिलेटेड कम से कम 30 keyword यानि 30 टॉपिक या 50 topic निकाल ले और अपने नोटपैड में ms word उसे save कर लो जब आपके पास 30 या 50 टॉपिक पहले से मौजूद हो जाएंगे तब आपको टॉपिक्स ढूंढने में परेशानी नहीं होगी

और मेरी माने तो मैं तो आपको उस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए जिसमें आपको interest है, जिस तरह के वीडियोस आपको देखना पसंद है, जिस तरह के वीडियोस देखकर आप ज्यादा Enjoy करते हैं. उन्ही टॉपिक पर videos बनाये, उसका फ़ायदा ये होगा के आप के पास topic की कमी नहीं होगी।

youtube पर शुरुआत में क्या डाले

दोस्तों जहां तक शुरुआती दिनों की बात है तो आप उन टॉपिक पर वीडियोस बना सकते हैं जिस पर आप best हैं। मिसाल के तौर पर अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा ये हैं के आप पढ़ाई से related ही वीडियोस बनाएं। यानी जो आप पढ़ते हैं, जो subjects आप लिए हुए हैं उसी के बारे में वीडियो बनाएं और यूट्यूब पर upload करें इससे फायदा यह होगा कि आपके सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ेंगे और आपके वीडियोस पर views भी ज्यादा से ज्यादा आएंगे। और आपको टॉपिक की कमी भी रही होगी।

Youtube पर सबसे ज्यादा चलने वाला टॉपिक

अगर देखा जाए तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा चलने वाला जो category है जो topic है वह है कॉमेडी, इंटरटेनमेंट, music वगैरह। अगर आप भी इन कैटेगरी में वीडियोस बनाते हैं तो वह वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाएंगे और बहुत ज्यादा views आएंगे लेकिन इस कैटेगरी में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा है.

Youtube ज्ञान के साथ मनोरंजन का भी बहुत बड़ा साधन है और पूरी दूनियाँ के 50% लोग Youtube का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है।

यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अगर आप youtube पर जल्दी success पाना चाहते हैं तो trending topics पर वीडियोस बनाये, जैसे news channel पर होता है. जितने लोग news channel चलाते हैं वो सब trending topics को cover करते हैं. और ऐसे channel या videos पर भर भर के views आते हैं. ऐसे वीडियोस जल्दी viral हो। .

इसलिए अगर youtube पर jaldi success होना चाहते हैं तो news वाले channel ज़रूर बनाये। और अगर बात करें के topics कहाँ से लाएंगे तो बहुत से famous news papers हैं आप वहा से news ले सकते हैं और उसे अपने अंदाज़ में लिख कर videos बना दे. इसके इलावा भी बहुत से trending topic आप को मिल जायेगे, जैसे tech से related, health & fitness से related और भी बहुत सारे टॉपिक्स हैं.

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें

बहुत से लोग एक अच्छे YouTube channel नाम की तलाश में रहते हैं। "मेरे YouTube चैनल का नाम क्या होना चाहिए?" एक सामान्य प्रश्न है जो लोग पूछते हैं।

अगर आप यूट्यूब पर अपना एक पहचान बनाना चाहते हैं तो आपको एक unique और बेहतर चैनल नाम चुनना चाहिए। अपने YouTube चैनल के नाम के लिए एक या दो शब्द चुनें ताकि इसे याद रखना आसान हो।

एक आकर्षक और Orignal नाम YouTube चैनल का होना महत्वपूर्ण है क्यूंकि ये आपके youtube चैनल का सबसे importent हिस्सा है। इसे लोग सबसे पहले देखेंगे और यही वजह है कि लोग आपके वीडियो देखना चाहेंगे। यह आकर्षक और यादगार होना चाहिए। youtube चैनल नाम ऐसा होना चाहिए जिसे viewers और creators दोनों आसानी से याद रख सके।

Video Topic के बारे में Youtube के नियम ?

दोस्तों जहां तक यूट्यूब वीडियो टॉपिक का सवाल है कि हम किन कैटेगरी पर वीडियोस बना सकते हैं यह किस टाइप के वीडियोस बना सकते हैं तो यूट्यूब कमिटी गाइडलाइन में यह साफ बताया गया है कि आप हार्मफुल वीडियोस नहीं बना सकते हैं समाज को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियोस नहीं बना सकते हैं, या गन्दी वीडियोस नहीं बना सकते। 

इसके इलावा और भी कुछ cotegories हैं जिन पर आप वीडियोस नहीं बना सकते हैं, बस आप को ख्याल रखना है के youtube community guidelines के खिलाफ न हो. बाक़ी आप कैसा भी वीडियोस दाल सकते हैं।

youtube वीडियो का seo कैसे करें

जब आप वीडियो upload करने लगे तो वीडियो का seo करना भी बहुत ज़रूरी है. ताके आप का वीडियो search engine में ऊपर आये. और जब ऊपर आने लगेगा तो लोग आप की वीडियो पर क्लिक ज़ियादा करगें और ज़ियादा क्लिक की वजह से आप का वीडियो viral भी हो सकता है. इस लिए अपने वीडियो को seo friendly बनाये। 

उसके लिए आप को करना ये है के जब आप वीडियो का Title लिखे तो उस Title में जो topic है जिसे keyword भी कहते है उसे ज़रूर डाले। जैस आप का topic है Jio Phone Ke Faide तो जब title लिखेंगे तो ये keyword title में ज़रूर डाले चाहे शुरू में या बिच में या आखिर में. उसके बाद same वही keyword description में भी डाले और जब tag लगाए तो भी वह keyword tag में भी आना चाहिए।

YouTube channel किस topic पर बनाये | Best Video Topic Ideas For New YouTubers

देखिए आप जिस टॉपिक पर भी वीडियो बनाना चाहते हैं बना सकते हैं, उसमे कोई रोक ठोक नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे भी topic हैं जिस पर अगर आप videos बनाएंगे तो लाखों में views आएंगे और आप अच्छा ख़ासा पैसा भी कमा सकते हैं. निचे कुछ वीडियो topic दे रहा हूँ.

  • Tech Comedy
  • Intertenment
  • Fitness/ Heath Tips
  • Vlog
  • Informational Videos
  • Travel vlogs
  • Music Videos
  • Dance Video
  • Inspirational Quotes
  • Lifestyle vlogging
  • Car Accessories Review
  • Inspiring Interview
  • Game review
  • Funny / comedy
  • Gaming
  • Clothing Collection
  • Makeup Tutorial
  • Hair Tutorial
  • Cartoon Comedy Video
  • Hand craft, Art

इसके इलावा काफी ऐसे topics हैं जिस पर आप videos बना सकते हैं लेकिन में मेरा मश्वरा यही होगा के आप उन topics पर videos बनाये जिस में आप interest हो या फिर आप जिस के बारे में ज़ियादा knowledge हो जिस पर आप घंटो बात कर सकते हैं. जब ऐसे topics पर videos बनाएंगे तो आप के पास topics की कमी नहीं होगी और आप बहुत ज़ियादा videos बना सकते हैं, अगर 100 videos भी बना देंगे तो आप के पास topic ख़तम नहीं होंगे।

Conclusion:

दोस्तों उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye जरूर पसंद आया होगा. हमने इसमें उन तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश की है जिसके बारे में लोग ज्यादा सर्च करते हैं अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो like और अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें, अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो आप हमें Comment बॉक्स में ज़रूर पूछे।

कोई टिप्पणी नहीं