पैसा कमाने के सरल उपाय | पैसे कमाने के तरीके

Share:

पैसा कमाने के सरल उपाय

 

हेलो दोस्तों हमारे वेबसाइट Mumtaz Hindi Tech में आपका स्वागत है. दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पैसा इंसान की जरूरत है. और आज के दौर में पैसा कमाना बहुत जरूरी है क्योंकि हर काम पैसे से होता है. तो आज मैं आपको पैसे कमाने के सरल उपाय के बारे में बताने वाला हूं. आप घर बैठे थोड़ी मेहनत कर के ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और वह भी बहुत ही आसानी से. अगर आप ये जानना चाहते है तो इस आर्टिकल पूरा पढ़े.


पैसा कमाने के सरल उपाय | पैसे कमाने के आसान तरीके 

वैसे तो online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे यूट्यूब पर वीडियो upload कर के. guest posting के ज़रिये। लेकिन online कुछ तरीकों ऐसे भी हैं जहाँ ज्यादा मेहनत करके ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते जैसे Captcha filling job, Data entry job, survey jobs etc. 


ऐसे कई ऑनलाइन मेथड है जिससे आप पैसे तो कमा सकते हैं, लेकिन 4, 5  घंटे म्हणत करने के बाद 1 dollar या 2 dollar  ही कमा सकते हैं. और यह समझ लीजिए एक तरह से टाइम वेस्टिंग है. लेकिन आज मैं जिन तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहा हूं वह ऐसे तरीके हैं जिनसे आप दिल्ली के पास डॉलर $10 $20 भी कमा सकते हैं और यह तरीके एकदम genuine है और एकदम रियल है जिनसे इंडिया के बहुत से ब्लॉगर यूट्यूब पर पैसे कमा भी रहे हैं.

Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Upload Kar Ke

यूट्यूब घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा और बहुत ही सरल उपाय है. पैसे कमाने के लिए इसमें भी आपको वही करना है यानि आपको जिस Topic पर interset हो या नॉलेज हो आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं.


जब आप के यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे हो जाएंगे तो आप approve के लिए monetizetion button on कर के youtube को request भेज सकते हैं. और जब यूट्यूब आपके चैनल को approve कर देगा तो आप के वीडियो पर ads आना शुरू हो जाएगा और जब लोग उस ads  पर click  करेंगे तो youtube  उस click के बदले में आपको पैसा देगा. इस तरह आप youtube  से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.


यहां एक बात आपको बताना बहुत जरूरी है कि आप चाहे वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए, चाहे यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए, या flipkart या amazon के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए आप जिस भी कैटेगरी को चुनेंगे या जिस भी जिस चीज पर भी काम करेंगे उस पर आपको शुरआत में थोड़ा बहुत तो जानकारी होना जरूरी है.


यानी उस चीज के बारे में आपको थोड़ा बहुत नॉलेज होना जरूरी है, अगर आप youtube से पैसे कामना चाहते हैं तो आपको video editing थोड़ा बहुत तो आना ही चाहिए, अगर आप amazon के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि अमेजॉन के प्रोडक्ट को बेचा कैसे जाता है उसे सेल कैसे किया जाता है.


या फिर वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह मालूम होना जरूरी है कि वेबसाइट कैसे बनाया जाता है, और सब से ख़ास बात के आर्टिकल कैसे लिखा जाता है. आर्टिकल को गूगल पर rank कैसे कराया जाता है, आप किसी भी विषय पर काम करेंगे तो उसके बारे में कम से कम थोड़ा बहुत तो नॉलेज होना शुरू में बहुत जरूरी है ताकि आप धीरे धीरे धीरे अपने skill को बढ़ा सकें और उस पर कमांड हासिल कर सके.

वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए – गूगल से पैसा कमाने के आसान तरीके

आप अपना खुद का वेबसाइट बनाकर के भी पैसे कमा सकते हैं और यह पैसा कमाने का बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही अच्छा तरीका है. 


यानी जिस भी विषय पर या जिस टॉपिक पर आपको अच्छा लिखना आता है या जिसमें आपको इंटरेस्ट है उस पर आप आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हैं,  जब लोग आपके वेबसाइट पर आने लगेंगे,  और धीरे धीरे visitors बढ़ने लगेंगे तो आप अपने वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से approve करा सकते हैं.


जैसे ही गूगल ऐडसेंस आपके वेबसाइट को approve  करता है, तो आप गूगल ऐडसेंस के ads को अपने वेबसाइट पर लगा सकते हैं और जब कोई visitor आपके वेबसाइट पर आकर उस ads पर क्लिक करेगा तो गूगल आपको उसके बदले में पैसे देगा।

गूगल ऐडसेंस के अलावा भी बहुत से ऐसे advertisment company हैं जो गूगल ऐडसेंस के तरह ही पैसे देता है और उससे aprrove कराना बहुत ही आसान है लेकिन सबसे ज्यादा importent बात ये है के आप continue article लिखते रहें, ताके आप के वेबसाइट पर हर रोज ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स आये, और आप ज़्यदा पैसे कमा सकें। website पर सब से ज़्यादा importent चीज़ ये है ये है के आप के वेबसाइट पर ज़्यादा से ज़्यादा visitors आये ताके आप ज़्यादा money earn कर सकें. 

FreeLance Writing Jobs- पैसा कमाने के सरल उपाय 

दोस्तों Freelancing भी एक बहुत ही सरल तरीका है पैसा कमाने का. और इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसमें करना क्या होता है, तो freelancing का मतलब यह होता है कि आपके पास जो टैलेंट है यानी आप जो कुछ जानते हैं आप दूसरों के लिए वह काम करें।


यानी कुछ कंपनियां या  कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको कोई आर्टिकल लिखवाना होता है, किसी को कोई फोटो एडिटिंग कराना होता है किसी को अपने आर्टिकल के लिए SEO ( search engine optimizetion)  कराना होता है किसी को वीडियो एडिटिंग कराना  होता है तो  यह लोग Fiverr.com  upwork.com और guru.com जैसे वेबसाइट पर आकर freeelancer को ढूंढते हैं. और अगर आप इन कामों को जानते हैं तो आप भी यह काम कर सकते हैं.


बस आप को ये करना है के आप इन तीनों वेबसाइट पर अच्छा सा  profile बनाये और हो सकते तो आप अपने काम का portfolio भी add  करदे। जब लोग आप को पढ़ेंगे और और उन्हें आप से काम लेना होगा तो वह आप से contact करेंगे, अपने project के लिए hire करेंगे और जब आप उनका काम अच्छे तरीके से कर के देंगे तो तो वह आप उसके बदले में पैसे देंगे। ये भी पैसा कमाने के सरल उपाय है. 


आप जिस चीज में भी माहिर हैं अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना आता है या फोटो एडिटिंग करना आता है या आपको लिखना बहुत अच्छा आता है, तो आप उस पर काम कर के अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते हैं.


आप किसी एक विषय को चुने और उस पर एक अपना प्रोफाइल बनाएं और अपना पोर्टफोलियो उस पर सबमिट करें। 1 दिन 2 दिन 4 दिन 10 दिन के बाद कोई ना कोई आदमी या कोई कंपनी आपको जरूर hire करेगा और जब आप उसका काम करेंगे तो वह लोग आपको इन वेबसाइट के ज़रिये से आपको पैसे देंगे। और यह बहुत ही अच्छा और पैसा कमाने के सरल उपाय है. 

Flipkart, Amazon का प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए – एफिलिएट मार्केटिं

दोस्तों आपने अमेजॉन फ्लिपकार्ट इबे स्नैपडील इन सभी वेबसाइट में से किसी न किसी वेबसाइट से कुछ न कुछ कभी ना कभी जरूर खरीदा होगा जैसे या तो फोन खरीदा होगा या तो हेडफोन खरीदा होगा या और भी कोई चीज हो सकती है, लेकिन आप यह तो जानते होंगे कि अमेजॉन से फ्लिपकार्ट से सामान खरीदे जाते हैं लेकिन क्या आपको यह भी पता है कि इन सभी वेबसाइट से पैसे भी कमाए जा सकते हैं.


अगर आप इन वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक काम करना होगा, आप को पहले इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा उसके बाद जिस प्रोडक्ट को भी आप बेचना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का लिंक अपने वेबसाइट पर डाल कर या फेसबुक पर डाल कर उनके प्रोडक्ट को बेच देते हैं तो उस प्रोडक्ट पर 2% या 3% जो कमीशन होगा वह यह वेबसाइट आपके अकाउंट में डाल देंगे।

Social Media influencer बनकर पैसे कमाए  

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा विकल्प है, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का मतलब यह होता है, कि जितने भी सोशल मीडिया हैं जैसे फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम इन सभी के अकाउंट को हैंडल करना।


आपको हर रोज सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना होता है जब आपके profile पर followers और likes  बहुत ज्यादा हो जाते हैं तो आप उससे धीरे-धीरे पैसे कमाना शुरू कर देते हैं.


यह काम आप खुद के लिए भी कर सकते हैं या अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं तो दूसरे लोग भी आपको hire कर सकते हैं, किसी का फेसबुक प्रोफाइल हो सकता है, किसी का LinkedIn  प्रोफाइल हो सकता किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल हो सकता है.


बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो खुद सोशल मीडिया हैंडल नहीं करते हैं.वह ये काम करने के लिए दूसरे लोगों को hire करते हैं, आप किसी दूसरे के लिए यह काम कर के उससे monthly पैसे ले सकते हैं. 

उम्मीद है दोस्तों हमारा यह आर्टिकल पैसे कमाने के  सरल उपाय आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर फिर भी आपके दिमाग में कोई सवाल रह गया हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स में या फिर सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं ताकि इससे आपके दोस्त या दूसरे लोग भी फायदा उठा सके धन्यवाद।

FAQ for पैसा कमाने के सरल उपाय

Q1. Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?

YouTube per aap video upload Karke ke paise Kama sakte hain lekin khaas Baat yah hai ki aap us topic per video banaen jis per aapko knowledge ho ya fir aap ko Jis me zyada interset ho.

Q2. Website Bana kar paise Kaise kamaye ?

Jis bhi topic par aap ko achcha likhna aata ho, ya jis niche me aap ko interset ho us topic par article likhen. aur apne website ko google adsense se approve kara kar khub paise kama sakte hain. 

Q3. Kya social media influencer Ban Kar paise Kama sakte hain ?

Aap social media influencer Bankar bhi paise Kama sakte hain bahut se Aise log Hain jo social media account Khud Se handle Nahin karte hain.dusron ko social media manager karne ke liye hire karte hain aap Unse contact Karke unke social media ko manager kar sakte hain aur unse monthly paise charge kar sakte hai.

कोई टिप्पणी नहीं