Youtube Thumbnail Download Kaise Kare (Step By Step Guide)

Share:

 


Youtube Thumbnail Download Kaise Kare

Hello दोस्तों, हमारे Website, Mumtaz Tech में आप का फिर से हार्दिक स्वागत है. दोस्तों आज हम बात करेंगे के Thumbnail क्या होता है, Thumbnail के फायदे क्या है, और youtube thumbnail को download कैसे करे.मै इन सब सवालों का जवाब दूँगा और अपना experience भी शेयर करूँगा, और बताऊंगा के आप easily youtube thumbnail को कैसे download करे. ये सब जानने के लिए आप इस article को पूरा पढ़े.

Youtube Thumbnail Download Kaise Kare

यूट्यूब थंबनेल डाउनलोड कैसे करे 

सब से पहले ये समझ ले के जब आप कोई चीज़ या कोई product online खरीदते हैं तो सब से पहले आप की नज़र उस चीज़ के cover पर जाती है. और  फिर आप उस चीज़ देखते हैं अगर पसंद हो जाता है तो खरीद लेते हैं. कुछ ऐसा ही video में  होता है आप जब video में एक खूबसूरत custom  thumbnail लगाते  हैं और जब किसी की नज़र उस video के थंबनेल पर जाता है तो वह उस वीडियो को play करके देखता है.


वीडियो में thumbnail का बहुत अहम रोल होता है. और जहाँ तक youtube  की बात है तो youtube एक video platform है और लोग अपने पसंद के videos देखने youtube पर आते हैं. और जब youtube पर video thumbnail attractive होता है तो लोग उसे क्लिक कर के ज़रूर देखते हैं जिस से वीडियो बनाने वाले को फ़ायदा होता है. इसलिए वीडियो का थंबनेल eye catching होना बहुत ज़रूरी है. आप thumbnail ऐसा बनाये के लोग click कर के video देखने पर मजबूर हो जाये.अब हम बात करते हैं के youtube में thumbnail का मतलब किया है. 

Thumbnail Kya Hota Hai

थंबनेल क्या होता है 

Thumbnail कहते हैं cover को, जैसे kitab का cover होता है. जब आप यूट्यूब पे जाते हैं और कोई वीडियो देखते हैं तो वीडियो play होने से पहले जो Image आप को लिखा हुआ नज़र आता है उसी को youtube thumbnail कहा जाता है. जब आप youtube पर video upload करते हैं तो वहाँ  custom thumbnail का option होता है आप अपनी मर्ज़ी से जैसा चाहे थंबनेल लगा सकते हैं. 

Thumbnail Ki Hamiyat Kya Hai

थंबनेल की अहमियत क्या है 

देखिए youtube में videos के ज़ियादा चलने और viral होने में थंबनेल का बहुत अहम role होता है. लोग videos thumbnail को देख कर ही वीडियो पर क्लिक करके वीडियो देखते हैं. जब आप का thumbnail अच्छा होगा तो videos पर views भी ज़ियादा आएगा. हाँ बस एक का ख्याल रहे के आप click bait न करें यानि video के thumbnail में कुछ लिखे और video में कुछ और हो. इस तरह करने से youtube कभी भी आप के वीडियो के ban कर सकता है और आप के channel को भी suspend कर सकता है तो click bait से बच कर रहे.  

Thumbnail Ka Kaam Kya Hai

थंबनेल का काम क्या है 

Thumbnail आप के product को attractive बनाता है और खरीदने वाले को अपनी तरफ आकर्षक करता जिसे देख कर लोग product को खरीद लेते हैं. Same ऐसा ही कुछ youtube  में भी होता है. जब आप अपने video  में एक खूबसूरत सा custom thumbnail लगाते हैं, जो वीडियो देखने वाले को अपनी तरफ आकर्षक करता है तो लोग उस वीडियो पर क्लिक करके वीडियो को watch करते हैं जिस सी video banane वाले को फ़ायदा होता है.

Thumbnail Download Karne Ka Asaan Tariqa

थंबनेल डाउनलोड करने का आसान तरीक़ा 

दोस्तों इन सारी बातों को समझने के बाद अब हम आप को ये बताते हैं के आप youtube thumbnail आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. आज मै आप को youtube video download करने के 2 तरीके बता रहा हु. 

1. youtube-thumbnail-grabber.com

Point 1: सब से पहले आप youtube पर जाये और जिस video का thumbnail आप download डाउनलोड करना चाहते हैं उस video का link कॉपी करें.

Youtube Thumbnail Download Kaise Kare



Point 2: उसके बाद आप google पर लिखे  youtube-thumbnail-grabber फिर आप इस वेबसाइट पर जाये और वो लिंक खली जगह पर paste कर दें. 

Youtube Thumbnail Download Kaise Kare



Point 3: अब आप देखेंगे के उस वीडियो का थंबनेल हर format में आजायेगा जैसे HD Image (1280x720), SD Image (640x480), Normal Image (480x360), आप जिस भी format में थंबनेल को डाउनलोड करना हो तो उस पर right click करें और Save Image As… पर क्लिक करें और थंबनेल को download कर ले, इस तरह से आसानी से आप thumbnail डाउनलोड कर सकते हैं.

2. Youtubethumbnailimage.com

Point 1:  youtube thumbnail downloader है Youtubethumbnailimage.com.आप सब से पहले उस वीडियो के लिंक को कॉपी करे और ऊपर दिए गए website पर आ कर paste करदें.

Youtube Thumbnail Download Kaise Kare



Point 2: लिंक paste करने के बाद आप निचे दिए गए search button पर click करे, उस के बाद देखेंगे के आप के सामने video का thumbnail अलग अलग format में आ जायेगा HQ 480x360, MQ 320x180, HD 1920x1080, SD 640x480 आप को जो thumbnail भी download करना हो आप उसके निचे दिए गए download button को क्लिक करें, वह thumbnail आप के computer में download हो जायेगा.


दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा ये article पसंद आया होगा और पता चल गया होगा के youtube thumbnail download kaise kare. आप  को  अगर  पूछना  हो  तो comment box में ज़रूर  लिखें आप के question का  answer ज़रूर देखेंगे goodbye.


1 टिप्पणी:

  1. o download a YouTube thumbnail using a website, you can follow these steps:

    Find the YouTube video whose thumbnail you want to download.

    Copy the video's URL from the address bar of your web browser.

    Go to a website that allows you to download YouTube thumbnails, such as https://www.youtubethumbnaildownloaderonline.com

    Paste the copied video URL into the appropriate field on the website.

    Click the "Download" or "Generate Thumbnail" button to start the download process.

    Right-click on the generated thumbnail image and select "Save Image As" or "Save Picture As" to save the thumbnail to your computer.

    जवाब देंहटाएं