Dosto, हमारे वेबसाइट Mumtaz tech में आपका हार्दिक स्वागत है, आज हम सीखेंगे के Copyright Free Images Kaha Se Download Kare. हम सभी लोग Images के महत्व को जानते हैं। एक Image में पूरी कहानी छुपी होती है, और यह Followers को भी आकर्षित करती है और Audience की Engagement को बढ़ाती है।
ब्लॉग पोस्ट पर जब Visitors आते है तो सब से पहले उन कि नजर Image पर पड़ती है यदि आप का Image आकर्षक है, तो Visitors आप के ब्लॉग पोस्ट पर अधिक समय बिताएगा.
तो हम इस से समझ सकते है के Images कि क्या अहमियत है हमें इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा कि हम अपनी पोस्ट में Copy Right Image का उपयोग न करें,
लेकिन सवाल यह है कि हम Copyright Free Images कहाँ से Download करें जिससे हम अपनी पोस्ट में अच्छी तरह से लगा सके।
आप Google में इतने सारे Images देखते हैं? लेकिन उनमें से ज्यादातर Copyright Images होते हैं जिन्हें केवल Author को ही इस्तेमाल करने का अधिकार होता है।
लेकिन ऐसे Images भी होते हैं जो Creative Commons या Royalty Free होते हैं जिन्हें आप अपनी पोस्ट में Use सकते हैं
आज के इस Article में हम आपको 5 बेहतरीन वेबसाइट बताने जा रहे हैं जहां से आप High Quality, High Resolution और Clear Images डाउनलोड कर सकते हैं। और आप इसे Edit करके अपने ब्लॉग पोस्ट में Use सकते हैं।
1. Pexels
Pexels का अपना Own License है। यहाँ से आप Free में Images डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते हैं। और इसका इस्तेमाल बिना किसी attribution के Personnel और commercial दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
2. Unsplash
Unsplash का भी अपना Own License है। आप अपनी पसंद के अनुसार यहां से Free में Images भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बारे में खास बात यह है कि यहां से आप बहुत ही High Quality और Clear फोटो ले सकते हैं और अपने पोस्ट में Use कर सकते हैं। यहाँसेआपको ज़्यादातर Natural Images मिलेंगे (जैसे नदी, सूर्य, पेड़)।
3. Pixabay
आप Pixabay से Free में Images डाउनलोड कर सकते हैं और जहां चाहे वहां Use कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की Permission लेने की आवश्यकता नहीं है। यह वेबसाइट आपको High Quality वाली Images भी Provide करती है।
4. Free Images
आप यहां से Free Stock Images डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की Image Use कर सकते हैं। आप इसे से डाउनलोड करें और अपनी पोस्ट में Use करें। कोई समस्या नहीं होगी।
5. Kaboompics
Kaboompics का अपना Own License है। आप यहाँ से High Quality और High Resolution Images डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने ब्लॉग पोस्ट में Use कर सकते हैं। इस वेबसाइट की खास बात यह है कि यह आपको Free में Images के साथ Palette of Color भी देता है,
I mean आप उन Palette of Color को भी डाउनलोड कर सकते हैं जो Image के साथ Use किए जाते हैं। दूसरी खास बात यह है कि आप यहां Color के जरिए भी Images Search कर सकते हैं।
दोस्तों ! उमिद है के आप को हमारा ये Article पसंद आया होगा और आप का जो सवाल था के " फ्री एमजे कहाँ से download करें " ज़रूर हल हो गया होगा। अगर फिर भी कोई सुझाव हो तो comment में लिख कर ज़रूर बताए।
ये भी पढ़े :-
Phone Number Par Photo Kaise Set Kare
कोई टिप्पणी नहीं